सारे इंसानों को, जीने का ढंग दे.
मांगू ये तुझसे दुआ की दाता सबका भला हो.
गोरा हो या काला, पाये ज्ञान उजाला.
युग कायम हो इस दुनिया में, मानव के सुख वाला.
खुशियाँ -ही - खुशियाँ हो रौनक बहारें हों.
धरती पे छाये सुन्दर नज़ारें हों.
हर पल हो सुख से भरा, की दाता सबका भला हो.
मिलवर्तन हो प्यार हो, आदर और सत्कार हो.
इंसानों के बीच न अब नफरत की दिवार हो.
चैनो करार हो, सुखी संसार हो,
बन्दे का जग में बंदा गम खार हो.
स्वर्ग बने ये धरा, की दाता सबका भला हो.
निर्मल पावन मन हो, सबका निरोगी तन हो.
सबर -शुकर संतोष वाला, सबके पल्ले धन हो.
बरसे "जगत" में रहमत तुम्हारी.
चरणों में है ये विनती हमारी.
हो न किसी का बुरा, की दाता सबका भला हो.
Comments
Post a Comment